25 हजार का इनामी शराब माफिया गिरफ्तार-भारी मात्रा में शराब बरामद

आरोपी के कब्जे से 20 लीटर अपमिश्रित देसी अवैध शराब के अलावा भारी मात्रा में यूरिया बरामद किया गया है।

Update: 2021-06-05 05:55 GMT

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी तथा क्षेत्राधिकारी कुंडा के पर्यवेक्षण में कुंडा और हथिगवां की संयुक्त पुलिस टीम ने दबिश देते हुए 25000 के इनामी वांछित शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 20 लीटर अपमिश्रित देसी अवैध शराब के अलावा भारी मात्रा में यूरिया बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देश पर अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार भारती कुंडा तथा हाथिगंवा थाना अध्यक्ष दूधनाथ यादव ने अपनी टीम के साथ अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी और कुंडा क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए 25000 रूपये के इनामी वांछित शराब माफिया प्रदिमन सिंह उर्फ प्रदीप सिंह पुत्र हरविंदर सिंह निवासी बाबूपुर कनांवा को 20 लीटर अवैध अपमिश्रित देसी शराब और 500 ग्राम यूरिया के साथ बरामद कर लिया है।

पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा यह छापामार कार्रवाई थाना कुंडा क्षेत्र के टिकरिया बुजुर्ग में की गई। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार भारती ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्रतापगढ़ और कुंडा के थानों में आबकारी अधिनियम के अलावा अन्य मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया प्रदिमन सिंह उर्फ प्रदीप सिंह इलाके का शातिर शराब माफिया है जो अवैध शराब के निर्माण और कारोबार का काम करते हुए लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करता है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में लिखा पढ़ी करने के बाद आरोपी शराब माफिया को जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News