ढाई लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद किया ढेर

मारे गए बदमाश के खिलाफ 43 मुकदमें विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं। इस मुठभेड़ में 5 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं।

Update: 2023-04-12 04:15 GMT

बिजनौर। जनपद के कुख्यात बदमाश आदित्य को देर रात पुलिस ने एनकाउंटर के बाद ढेर कर दिया है। मारे गए बदमाश के खिलाफ 43 मुकदमें विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं। इस मुठभेड़ में 5 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं।

गौरतलब है कि बिजनौर जनपद का कुख्यात अपराधी आदित्य राणा कई महीने पहले पेशी के दौरान शाहजहांपुर से फरार हो गया था। आदित्य राणा के खिलाफ विभिन्न थानों में 43 मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें हत्या और लूट जैसे संगीन मामले भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक देर रात बिजनौर जनपद की एसओजी टीम को सूचना मिली कि आदित्य राणा और उसके साथी जनपद के बढ़ापुर मार्ग पर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। इसके बाद बिजनौर पुलिस कप्तान नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में बिजनौर पुलिस ने आदित्य राणा और उसके साथियों को घेर लिया।


पुलिस टीम द्वारा गिरते आदित्य राणा और उसकी टीम ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिस के 5 जवान घायल हो गए। इस एनकाउंटर में आदित्य राणा भी गोली लगने से घायल हो गया था। जिसको बाद में पुलिस ने घेराबंदी करते हुए अपनी हिरासत में लिया और उसको बिजनौर के जिला अस्पताल में घायल अवस्था में भर्ती कराया था। जहां आदित्य राणा की मौत हो गई। बिजनौर पुलिस ने आदित्य राणा और रवि के एनकाउंटर के बाद राहत की सांस ली है।

Tags:    

Similar News