मुठभेड़ में मेवाती गैंग का 25 हजारी डकैत किया अरेस्ट- चल रहा था फरार
25000 रुपए के इनामी सलामू उर्फ मोटा पुत्र इलियास निवासी ग्राम नई थाना बिछौर जनपद नूह हरियाणा को गिरफ्तार किया है।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की अगुवाई में अपराधियों की धरपकड़ के लिए मंसूरपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 25000 रुपए के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा मेवाती गैंग का यह बदमाश पिछले काफी दिनों से फरार चल रहा था। अरेस्ट किए गए डकैत के कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं। बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की अगुवाई में जनपद की मंसूरपुर थाना पुलिस ने 25000 रुपए के इनामी सलामू उर्फ मोटा पुत्र इलियास निवासी ग्राम नई थाना बिछौर जनपद नूह हरियाणा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा 25000 रुपए के इनामी डकैत की गिरफ्तारी उस समय की गई है जब मंसूरपुर पुलिस एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी खटोली डॉ रवि शंकर तथा थाना प्रभारी रोजन त्यागी की अगुवाई में गस्त करती हुई घूम रही थी। इस दौरान पिछले 6 साल से अपना भेष और स्थान बदलकर रह रहे सलामू उर्फ मोटा को जब गणपति ढाबे के पास एनएच- 58 पर रोका गया तो वह पुलिस दल पर गोली चलाते हुए वहां से भाग लिया।
पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान डकैत के कब्जे से एक तमंचा, तीन जिंदा तथा एक कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने 25,000 रुपए के इनामी की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल थानाध्यक्ष रोजन त्यागी, उपनिरीक्षक रोहित कुमार, कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल चंद्रवीर तथा कांस्टेबल अमितास की पीठ थपथपाई है।