IG प्रवीण कुमार समेत 22 IPS अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर बुलाया

गृह मंत्रालय द्वारा वर्ष 1996 से 2001 तक बैच के 22 आईपीएस अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर बुलाया गया है।

Update: 2021-03-10 14:37 GMT

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय द्वारा वर्ष 1996 से 2001 तक बैच के 22 आईपीएस अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर बुलाया गया है। जिन 22 अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर बुलाया गया है उनमें उत्तर प्रदेश के भी दो आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। इनमें आईजी प्रवीण कुमार और आईपीएस भगवान स्वरूप श्रीवास्तव का नाम शामिल है।

गृह मंत्रालय द्वारा जिन आईपीएस अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर बुलाया है, उनमें 2001 के आईपीएस अफसर बी शंकर जैसवाल, सिन्धू पिल्लई ए, विनीत ब्रजलाल, शालीन, डाॅ. आनंद छाबड़ा, डाॅ. एके दिगम्बर फुलजेले शामिल हैं। इसके अलावा वर्ष 2001 बैच के ही संतोष वर्मा एआर, निशित कुमार उज्जवल, चीतकातला स्टेलिन बाबू, प्रमोद वर्मा, सियानी एस, डाॅ. कौस्तुभ शर्मा, प्रफुल्ल कुमार, ज्ञानेन्द्र कुमार वर्मा, डाॅ. अकुन सब्बरवाल, प्रेम आनंद सिन्हा, दामोर दीपक मोतीभाई, प्रवीन कुमार, सुमित चतुर्वेदी शामिल हैं। इसके अलावा वर्ष 1996 बैच के डाॅ. एस पांडिया राजा कुमारा, वर्ष 1998 बैच के अमृतराज, 1998 बैच के ही भगवान स्वरूप श्रीवास्तव शामिल हैं।

प्रतिनियुक्ति के नियमों के अनुसार किसी अधिकारी को राज्य और केंद्र सरकार की सहमति से केंद्र सरकार या किसी अन्य राज्य सरकार की सेवा के लिए प्रतिनियुक्त किया जा सकता है। इसके अलावा केंद्र सरकार या किसी राज्य सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी या संघ आदि में प्रतिनियुक्त किया जा सकता है। नियमों के अनुसार, किसी प्रकार की असहमति होने पर मामले पर निर्णय केंद्र सरकार लेगी और राज्य सरकार को उस निर्णय को लागू करना होगा।

Tags:    

Similar News