सर्राफा कारोबारियों से 18 लाख रुपए की लूट

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और बदमाशों की तलाश में जुट गई।

Update: 2021-01-20 12:00 GMT

गोरखपुर। लग्जरी बस में सवार होकर कारोबार के सिलसिले में राजधानी लखनऊ जा रहे दो सर्राफा कारोबारियों से पुलिस की वर्दी पहन कर आए बदमाशों ने दिनदहाड़े 18 लाख रूपये लूट लिये और आराम के साथ फरार हो गए। मामले की सूचना पाते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और बदमाशों की तलाश में जुट गई।    

महाराजगंज के निचलौल निवासी दो सर्राफा कारोबारी दीपक वर्मा और रामू वर्मा बुधवार की सवेरे रोडवेज बस में सवार होकर गोरखपुर के रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचे। जहां से उन्होंने जनरथ बस में सवार होकर लखनऊ के लिए अपना सफर शुरू किया। अभी स्टैंड से बस लखनऊ के लिये चलने ही वाली थी कि इसी दौरान पुलिस की वर्दी पहने दो व्यक्ति बस में चढ़े और दोनों सर्राफा कारोबारियों को पूछताछ करने की बात कहते हुए बस से नीचे उतार लिया। इसके बाद पुलिस की वर्दी पहने बदमाशों ने दोनों को एक ऑटो रिक्शा में बैठाया और गीड़ा थाना क्षेत्र के एकडंगा गांव के समीप ले गए। जहां शस्त्रों से आतंकित करते हुए पुलिस की वर्दी धारी बदमाशों ने महाराजगंज के निचलौल के इन सर्राफा कारोबारियों में दीपक वर्मा से 10 लाख रुपये और रामू वर्मा से 8 लाख रुपये लूट लिये।

वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों वर्दीधारी बदमाश आराम के साथ फरार हो गए। लूटपाट का शिकार हुए दोनों सर्राफा कारोबारियों ने जब पुलिस को मामले की जानकारी दी तो विभाग में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और मामला दर्ज कर लूटपाट कर फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई।



 


Tags:    

Similar News