17 थाना प्रभारी में हुआ बदलाव - किसी से छीना तो किसी को मिला चार्ज

इनमें से कुछ को नया चार्ज दिया गया है तथा कुछ से चार्ज वापस ले लिया गया है।

Update: 2024-01-29 04:58 GMT

आगरा। चार्ज संभालने के कुछ दिनों बाद पुलिस कमिश्नर ने आगरा में तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए 17 थाना प्रभारीयों का तबादला किया है। इनमें से कुछ को नया चार्ज दिया गया है तथा कुछ से चार्ज वापस ले लिया गया है।

गौरतलब है कि आगरा पुलिस कमिश्नर डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह के बाद शासन ने आईपीएस अफसर जे. रविंदर गौड को आगरा का नया कमिश्नर बनाया था। आगरा की स्थिति को समझने के बाद आगरा के पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड ने 17 थाना प्रभारियों को बदल डाला है। पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड ने किरावली थाने से उपेंद्र श्रीवास्तव को प्रभारी निरीक्षक सैया, समरेश सिंह को प्रभारी निरीक्षक सैयां से पुलिस लाइन, इंस्पेक्टर आनंदवीर सिंह को कमला नगर से प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर, जगदीशपुर के थानाध्यक्ष कुशल पाल सिंह को थाना प्रभारी लोहा मंडी, एंटी रोमियो प्रभारी शैली राणा को प्रभारी निरीक्षक, रकाबगंज, सुदामा लाल को रकाबगंज से प्रभारी निरीक्षक मनसुखपुरा, आलोक कुमार सिंह को शाहगंज से प्रभारी निरीक्षक हरी पर्वत बनाया गया है।

इसके साथ ही मनसुखपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक गंगा सागर और देवेंद्र कुमार दुबे को प्रभारी निरीक्षक हरी पर्वत से लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ने हरी पर्वत थाने के इंस्पेक्टर क्राइम राजीव कुमार को प्रभारी निरीक्षक कागारौल, अमित कुमार मान को कागारौल से प्रभारी निरीक्षक शाहगंज अपने पीआरओ तरुण धीमान को प्रभारी निरीक्षक जैतपुर, सर्विलांस सेल के प्रभारी राकेश कुमार को प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद बनाया है।

पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़ ने इसके साथ ही सब इंस्पेक्टर्स पर भी अपना भरोसा जताया है। उन्होंने मोहित कुमार को थानाध्यक्ष पिनाहट, चौकी प्रभारी टीपी नगर सोमेंद्र कुमार को थानाध्यक्ष कमला नगर बनाने के साथ ही थाना अध्यक्ष पिनाहट नीरज कुमार को पुलिस लाइन भेज दिया है।

Tags:    

Similar News