जुआ खेल रहे 16 जुआरी गिरफ्तार
जुआ खेल रहे 16 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।;
राजकोट। गुजरात में राजकोट शहर के दो अलग-अलग क्षेत्रों में जुआ खेल रहे 16 जुआरियों को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर भक्तिनगर क्षेत्र में न्यू नहेरू नगर श्यामहोल अटिका स्थित एक मकान पर छापा मार कर जुआ खेल रहे आठ लोगों को पकड़ लिया गया। उनसे 1,17,200 रुपये नकद सहित 3,62,200 रुपये कीमत का सामान जब्त कर लिया गया।
इसी तरह कुवाडवा रोड़ क्षेत्र में जाणीया गांव के निकट एक पेड़ के नीचे जुआ खेल रहे आठ जुआरियों को पकड़ कर उनसे 5230 रुपये नकद तथा अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
वार्ता