15 IPS अफसर के हुए तबादले- एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अजयपाल शर्मा पहुंचे .
देर रात उत्तर प्रदेश सरकार ने 9 जिलों के पुलिस कप्तान बदलते हुए 15 आईपीएस अफसर के तबादले कर दिए गए हैं
लखनऊ। देर रात उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 आईपीएस अफसर के तबादले कर दिए हैं, इनमें से अभी तक जौनपुर जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर अजय पाल शर्मा को प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज बनाकर भेजा गया है ।
गौरतलब है कि देर रात उत्तर प्रदेश सरकार ने 9 जिलों के पुलिस कप्तान बदलते हुए 15 आईपीएस अफसर के तबादले कर दिए गए हैं। इनमें से अभी तक जौनपुर के पुलिस कप्तान की कमान संभाल रहे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डॉक्टर अजय पाल शर्मा को प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज बनाया गया है। इसके साथ ही मुजफ्फरनगर में एसपी सिटी रहे तथा वर्तमान में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात ओमवीर सिंह को बलिया का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
जिन 15 आईपीएस अफसर के तबादले हुए हैं उनकी सूची नीचे दी गई है।