बैंक जा रहे कारोबारी से 12 लाख की लूट- दिनदहाड़े हुई वारदात
किराना कारोबारी को हथियारों के निशाने पर लेते हुए बाइक सवार बदमाशों ने उनसे 1200000 रुपए लूट लिए।
बहराइच। स्कूटी पर सवार होकर बैंक में रुपए जमा कराने के लिए जा रहे किराना कारोबारी को हथियारों के निशाने पर लेते हुए बाइक सवार बदमाशों ने उनसे 1200000 रुपए लूट लिए। दिनदहाड़े भारी-भरकम लूट को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े लूट हो जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस के अफसर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित से मामले की जानकारी लेकर फरार हुए बदमाशों की तलाश में नाकेबंदी की। लेकिन वह अपने सुरक्षित ठिकाने तक पहुंचने में कामयाब हो गए।
बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र के भूप गंज बाजार निवासी गौरव उर्फ गोलू सोमवार को शनिवार एवं रविवार के कारोबार का पैसा जमा कराने के लिए सेंट्रल बैंक की शाखा में जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए खड़े बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने किराना कारोबारी को रेलवे स्टेशन के पास घेर लिया और हथियारों से आतंकित कर उससे रुपयों से भरा थैला छीन लिया। व्यापारी जब तक कुछ सोच समझ पाता उससे पहले ही बदमाश हवा में हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। भरे बाजार दिनदहाड़े लूट की लूट हो जाने की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और पीड़ित कारोबारी से बदमाशों के हुलिए आदि की जानकारी लेकर जिले की नाकेबंदी कराई, लेकिन बदमाश उस समय तक अपने ठिकाने पर सुरक्षित पहुंच चुके थे।