UP में 12 IPS अफसरों के तबादले - 4 IG भी शामिल

योगी सरकार ने देर रात यूपी में 12 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए है, इनमें 4 आईजी स्तर के अफसर भी शामिल है।;

Update: 2021-10-27 03:54 GMT

लखनऊ। योगी सरकार ने देर रात यूपी में 12 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए है, इनमें 4 आईजी स्तर के अफसर भी शामिल है। 

गौरतलब है सरकार ने  कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं लखनऊ , आईजी आगरा रेंज नवीन अरोड़ा को हटा कर प्रतीक्षारत आईपीएस नचिकेता झा को आगरा रेंज का आईजी तो प्रशांत कुमार को कानपुर  रेंज का आईजी बनाया गया है।

इसके अलावा  योगेश सिंह को कमांडेंट 25वी वाहिनी पीएसी  रायबरेली,  अरविंद भूषण पांडेय को एसपी  टेक्निकल सर्विसेस बनाया गया। संजय सिंह को कमांडेंट के रूप में दृतीय वाहिनी पीएसी सीतापुर, कल्पना सक्सेना को कमांडेंट के रूप में 47वी वाहिनी पीएसी गाज़ियाबाद, राहुल यादवेन्दु को एसपी पुलिस हैडक्वाटर , राजेश कुमार सक्सेना को कमांडेंट 8वी वाहिनी पीएसी बरेली, भारती सिंह को कमांडेंट 49वी वाहिनी पीएसी, गौतमबुद्धनगर एंव  विकास कुमार वैद्य को कमांडेंट 37वी वाहिनी पीएसी कानपुर बनाया गया ।

Tags:    

Similar News