10 IPS अफसर का हुआ तबादला - राजधानी की नई IG बनी गरिमा
लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने 10 आईपीएस अफसर के ट्रांसफर किए हैं
पटना। लोकसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार ने 10 आईपीएस अफसर के ट्रांसफर किए हैं। इसके तहत राजधानी पटना की आईजी गरिमा मलिक को बनाया गया है।
गौरतलाप है कि बिहार सरकार ने 10 आईपीएस अफसर के ट्रांसफर किए। इनमें गरिमा मलिक को राजधानी पटना की नई आईजी, शिवदीप लांडे को तिरहुत का आईजी, राकेश राठी को आईजी मुख्यालय की जिम्मेदारी देने के साथ-साथ ही सुनील कुमार को पटना में एडीजी सुरक्षा से हटाकर एडीजी विशेष शाखा, आईपीएस राकेश राठी को आईजी केंद्रीय क्षेत्र पटना के स्थान पर आईजी मुख्यालय, आईपीएस विनय कुमार को आईजी मुख्यालय से आईजी सुरक्षा, आईपीएस शिवदीप वामनराव लांडे को डीआईजी कोसी क्षेत्र सहरसा से आईजी तिरहुत क्षेत्र मुजफ्फरपुर बनाया गया है।