पैसों को देख महिला के मन में आया लालच तो करा डाली लूट - हुआ खुलासा

Seeing the money, the woman got greedy, then got her robbed - revealed

Update: 2023-03-14 15:24 GMT

शामली। एक महिला पहले तो फाइनेंस कंपनी के आदमी के साथ मिलकर लोन दिलवा दी थी और फिर किश्त जमा कराने की जिम्मेदारी भी उसी की होती थी लेकिन उसके मन में लालच आया तो यही महिला फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के लिए मुसीबत का सबब बन गई और उसने अपने देवर के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। लूट की घटना को अंजाम टाओ दे दिया था मगर शामली के पुलिस कप्तान अभिषेक के नेतृत्व में कांधला थानाध्यक्ष और एसओजी टीम के प्रभारी वीरेंद्र कसाना की टीम ने मिलकर इस लूट की घटना का आज खुलासा कर दिया है।

 अमरदीप मौर्य के मुताबिक़ 10 मार्च को कांधला थाना क्षेत्र में नहर पटरी पर हरियाणा के पानीपत जिले के सनौली की माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत फारूख से 60 हजार की नकदी, मोबाइल और बैग लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना के बाद पुलिस ने लूटेरों की गिरफ्तारी के लिए फील्डिंग लगानी शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कांधला थानाध्यक्ष श्यामवीर और एसओजी के इंचार्ज वीरेंद्र कसाना की टीम ने आयशा, नदीम, वाजिद व साबिर निवासी गांव नाला को गाँव ककड़ीपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई रकम में से 39 हजार रुपये, चार मोबाइल फोन, एक तमंचा, दो कारतूस  बरामद किये है। 

कैराना के सर्किल अफसर अमरदीप मौर्य के मुताबिक गिरफ्तार की गयी आयशा गांव की महिलाओं को इकट्ठा कर लोन दिलवाने के लिए मीडियेटर का काम करती थीं। उसको पता था फाइनेंस कर्मचारी फारूख हर महीने की 10 तारीख को लोन की किश्त लेने गांव नाला में आता है।  इसीलिए घटना से पहले आयशा ने अपने देवर वाजिद के साथ मिलकर फारूख से लूट की योजना बनाई थी। इसमें आयशा ने अपने देवर साबिर पड़ोसी मुस्तफा और नदीम  को भी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए तैयार किया था। 

Tags:    

Similar News