आईपीएस प्रशांत का एक दिन- 10 जिलों में 41 क्रिमनल अरेस्ट
एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार के नेतृत्व में 10 जनपदों की पुलिस ने 17 गुडवर्क किये है;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार की पुलिस अपराधियों पर प्रहार करने में कोई कसर बाकी नही छोड़ती है। आज उनकी पुलिस ने एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार के नेतृत्व में 10 जनपदों की पुलिस ने 17 गुडवर्क किये है। 17 गुडवर्क में पुलिस ने 41 अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जिसमें बुलंदशहर पुलिस ने 7, शामली पुलिस ने 2, फतेहगढ पुलिस ने 1, मुजफ्फरनगर पुलिस ने 4 मुठभेड में 4 बदमाश, गौतबुद्धनगर पुलिस ने 1, संभल पुलिस ने 3, सुल्तानपुर पुलिस ने 8 और यूपी एसटीएफ ने 14 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल में डालने का काम किया है। इसके अलावा हत्या के मामले में सोनभद्र पुलिस ने प्रभावी पेरवी कराते हुए 4 अपराधी को उम्र कैद करायी।
बुलन्दशहर पुलिस ने 7 अपराधी को दबोचा
1. थाना अहमदगढ ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना मिलने पर अपराधी और बदमाशों के बीच़ पुलिस हुई। मुठभेड़ के उपरान्त ग्राम मुमरेजपुर नहर पुल के पास से लूट की घटना में वांछित चल रहे तीन शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। अपराधी का नाम व पता रहीमुद्दीन व जुबेर निवासीगण सुनारों वाली गली कस्बा व थाना अहमदगढ बुलन्दशहर, मुस्तकीम निवासी मोहल्ला तेली वाला कस्बा व थाना अहमदगढ जनपद बुलन्दशहर है इनके कब्जे से पुलिस ने ने 1 तमंचा, कारतूस, 2 छुरी, लूटे गये 2 मोबाइल, 1 मोटरसाइकिल व 1 अन्य मोटरसाइकिल आदि बरामद की है। 2. रामघाट पुलिस ने दो शातिर अपराधी को मुखबिर की सूचना पर गांव गोकुलपुर के पास से गिरफ्तार किया है। अपराधी ने अपना नाम व पता राजेश उर्फ लुक्का निवासी सकरोरा खादर थाना गुन्नौर जनपद सम्भल व शरौदास निवासी शिवपुरी कॉलोनी बबराला थाना गुन्नौर जनपद सम्भल बताया है। जिनके कब्जें से पुलिस ने 1 तमंचा, कारतूस, 1 छुरी, चोरी का 1 लेपटॉप, 40 मोबाइल, 1500 रुपये नगद बरामद किये है।
3. थाना गुलावठी पुलिस अपराधी के योजना का नाकाम करते हुए उसको चेकिंग के दौरान दबोच लिया। अपराधी गोकशी की वारदात में चल रहे वांछित शातिर गौतस्कर व टाॅप 10 व 25 हजारी ईनामी अपराधी है। अपराधी बाईक पर सवार होकर वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। जिसको पुलस ने नाकाम कर दिया। अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिसके कब्जे से 1 तमंचा,कारतूस, 1 स्पलेण्डर बाइक दादरी से चोरी की हुई, 2 छुरी व अन्य सामान बरामद किया गया है। 4. थाना सिकंदराबाद पुलिस और 25 हजार का ईनामी व शातिर गौकश बदमाश दानिश से मुठभेड हो गई थी। उसी दौरान पुलिस ने इस बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिसका नाम व पता दानिश निवासी पीरखां है। अभियुक्त पर गोकशी के कई अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा, कारतूस, 1 छुरी व 1 बाइक बरामद हुई है।
शामली पुलिस ने मुठभेड में किया दो अपराधी को गिरफ्तार
जनपद शामली के थाना कांधला पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड हो गई थी। मुठभेड़ के दौरान ही पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है। बदमाशों का नाम व पता अशरफ निवासी मोहल्ला कुरैशीयान कस्बा बगरा थाना तिताबी जिला मुजफ्फरनगर तारिक निवासी मोहल्ला दरबार थाना कैराना जनपद शामली बताया है। जिनके कब्जे पुलिस ने 1 तमंचा, 1 कारतूस, 1 चाकू, 1 चोरी की पिकप बरामद किया है।
फतेहगढ़ पुलिस ने की एक अपराधी की अरेस्टिंग
थाना शमसाबाद पुलिस, एसओजी टीम एवं आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर गांव नीवलपुर के बाग में अवैध शराब बनाने वालों के यहां दबिश देकर अवैध शराब की फैक्ट्री चलाने वाले अपराधी की अरेस्टिंग की। जिसका नाम व पता मुलायम सिंह जाटव निवासी निबलपुर शमशाबाद है। जिसके कब्जे से को 20 केनों में भरी 1000 लीटर स्प्रिट, मौके से 2 पेटी बनी हुई शराब सहित बड़ी तादाद में खाली पौवा, रेपर, बारकोड के स्टीकर, अलग-अलग ब्रांडों के साथ गिरफ्तार किया है। उसका एक साथी लालू निवासी खुडनाखार भागने में कामयाब रहा।
मुजफ्फरनगर पुलिस ने 4 मुठभेड़ में 4 बदमाशों को किया अरेस्ट
1. थाना पुरकाजी पुलिस और बदमाश की बीच मुठभेड के दौरान एक शातिर अपराधी सूरज निवासी जोगेन्द्र नगर थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर को पुलिस ने अपनी पीतल से घायल कर अपराधी को धर दबोचा जिसके पश्चात अपराधी को जेल की सीखचों की पीछे डाल दिया है। जिसके कब्जे से 1 तमंचा व एक कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार किया गया बदमाश डकैत प्रवृत्ति का अपराधी है जिसपर जनपद मुजफ्फरनगर व हरिद्वार में डकैती, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं के लगभग आधा दर्जन मुकदमा पंजीकृत है। 2. थाना भोपा पुलिस ने भी मुठभेड़ में अक्षय अपराधी को अपनी गोली का स्वाद चखाया है। पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
3. थाना ककरौली पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ के समय एक टाॅप व शातिर गौ-तस्कर अपराधी को घायल कर गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पुलिस ने बताया कि अपराधी का नाम व पता इरफान निवासी खेडी फिरोजाबाद थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर है। उसी दौरान पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा डबल बैरल, कारतूस व 1 मोटरसाईकिल स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर की बरामद की है। 4. थाना बुढाना ने भी शातिर गौ-तस्कर अभियुक्त व थाना बुढाना पर पंजीकृत गौकशी व पुलिस मुठभेड़ के अभियोगों में वांछित व 15000 के इनामिया अपराधी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 तमंचा, कारतूस व 01 मोटरसाईकिल स्पलेण्डर बिना नम्बर की बरामद किया है। उसी समय पुलिस ने अपराधी को जेल भेजने का काम किया है।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने एक अपराधी को किया लंगड़ा
थाना जारचा पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में फुरकान निवासी नगला साहू थाना भावनपुर जिला मेरठ को गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार किया गया है। बदमाश पर गोकशी के करीब 09 मामले पंजीकृत हैं। बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा,कारतूस, 01 कार के अन्दर जिंदा बछिया व गोकशी के उपकरण बरामद किया गया है।
सोनभद- हत्या के मुकदमे में 4 को उम्र केद
थाना बीजपुर पर पंजीकृत वर्ष 2016 के हत्या के मुकदमें में पुलिस की सराहनीय पैरवी के फलस्वरूप एसजे न्यायालय द्वारा घटना में संलिप्त कुल 4 नफर अभियुक्तगण ब्रम्हदेव विश्वकर्मा निवासी चिरहाडण्ड, पिण्डारी, थाना बीजपुर सोनभद्र, प्रवीण विश्वकर्मा व सत्यप्रकाश निवासी गण महरीकलां, थाना बीजपुर सोनभद्र, हरिराम विश्वकर्मा निवासी अम्माडांड थाना बीजपुर सोनभद्र को आजीवन कारावास तथा 10-10 हजार रुपये का अर्थदण्ड व अर्थदण्ड न देने की स्थिति में 6 माह के अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई गयी है।
सम्भल पुलिस ने 3 अपराधियों की गिरफ्तारी
थाना चन्दौसी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौहल्ला बारहसैनी ब्रह्मबाजार चन्दौसी में विमल कुमार उर्फ पप्पू के मकान में आईपीएस क्रिकेट पर सट्टा लगाते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिसका नाम व पता अभियुक्तगण विमल कुमार उर्फ पप्पू,हितेश व कपिल निवासीगण बाहरसैनी ब्रह्मबाजार कस्बा व थाना चन्दौसी जिला सम्भल है। उनके कब्जें से पुलिस ने 1 लाख रुपये, 05 अदद मोबाइल फोन, 01 कैलकुलेटर, 1 अदद एलईडी स्क्रीन, 1 अदद सैटटोप बाक्स, 1 अदद ऐडप्टर, 1 रजिस्टर, 3 बाल पैन बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
सुलतानपुर पुलिस ने 8 अपराधी किये अरेस्ट
थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम ने 3 नफर शातिर लुटेरे अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 अवैध देशी तमंचा,कारतूस, 1 अदद मोबाइल वीवो व 6500 रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल बरामदगी की गयी है। तीनों अपराधी का नाम व पता मो. शहजाद उर्फ सलमान व मो.उमर फारुक निवासीगण मकतेपुर, मजरे बांई, थाना धम्मौर सुलतानपुर एवं विमन सिंह उर्फ विमल सिंह निवासी पूरेकेशव राम थाना धम्मौर सुलतानपुर है। 2. थाना बल्दीराय पुलिस व स्वाट टीम द्वारा चोरी के मुकदमें में वांछित चल रहे 5 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस को पूछताछ में अपा नाम व पता रामबहादुर निषाद, आनन्द सेन यादव, विवेक सिंह, अभिषेक मिश्रा व निर्भय सिंह निवासीगण सुलतानपुर बताया है। जिनके कब्जें से पुलिस ने चोरी के सफेद व पीली धातु के जेवरात, 11 अदद मोबाईल, 01 अदद इन्वर्टर, बैटरी, 4260 रुपये नकद आदि सामान बरामद किये है।
श्रावस्ती पुलिस ने 5 हजारी अपराधी को भेजा जेल
थाना मल्हीपुर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट का वाँछित व 5 हजार का इनामिया अभियुक्त रुदल यादव निवासी सोनवरसा थाना कोतवाली सलेमपुर जनपद देवरिया को मुखबिर की सूचना पर मधवापुर पुल के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार करने के पश्चात पुलिस ने अपराधी को जेल की ओर रवाना कर दिया।
यूपी एसटीएफ ने दबोचे 14 अपराधी
यूपी एसटीएफ की प्रयागराज इकाई द्वारा थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईएलटी द्वारा आयोजित की जाने वाली ट्रिपल सी की ऑनलाइन परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह के सरगना समेत 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने उनके कब्जे से 14 मोबाइल, 8 आधार कार्ड, 2 ड्राइविंग लाइसेंस, 26 कंप्यूटर मॉनिटर, 26 सीपीयू, 14 एडमिट कार्ड, 4 पेजों में 50 अभ्यर्थियों के पूर्ण विवरण की सूची व नगद 2,08630/ बरामद किये है। एनआईएलटी द्वारा 29.09.20 से 07.10.20 तक आयोजित की जा रही ऑनलाइन ट्रिपल सी परीक्षा का एक केंद्र चंद्रकला यूनिवर्सल प्राइवेट लिमिटेड भी था जिसके मैनेजर मुख्य अभियुक्त अशोक कुमार नौटियाल द्वारा ट्रिपल सी सर्टिफिकेट पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों से तय रकम प्राप्त करने के पश्चात साल वनों के जरिए जरिए पेपर सॉल्व कर आकर पास किया करा दिया जाता है इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति पांच 5 हजार रूपये वसूल किए जाते है।