फर्जी डिग्रीधारक पांच शिक्षक गिरफ्तार

फर्जीवाड़े की जांच एसटीएफ कर रही है और अभी तक दर्जनों शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है

Update: 2021-07-10 15:42 GMT

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में फर्जी प्रणाम पत्रों के आधार पर नौकरी कर रहे बेसिक शिक्षा विभाग के 17 शिक्षकों और कर्मचारियों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आज पांच आरोपी शिक्षकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने बताया कि फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार नौकरी कर रहे कुछ शिक्षकों और कर्मचारियों की जांच एसटीएफ कर रही है। इस मामले में पुलिस ने 17 शिक्षकों/कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा लिखकर आज पांच आरोपी शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है। इस फर्जीवाड़े में और लोग भी आ सकते हैं। मामले की विवेचना के लिए एक टीम बनाई गई है,जो जल्द से जल्द मामले की जांच कर आरोप पत्र न्यायालय को सौंप देगी।

गौरतलब है कि यहां शिक्षा वह विभाग में हुए फर्जीवाड़े की जांच एसटीएफ कर रही है और अभी तक दर्जनों शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

वार्ता

Tags:    

Similar News