पुलिस चौकी के भीतर थर्ड डिग्री का नमूना मिलने पर दारोगा निलंबित

शाहपुर थाना स्थित हरसौली चौकी की एक पुरानी वीडियो ट्विटर पर वायरल हुई।;

Update: 2021-02-06 06:07 GMT
पुलिस चौकी के भीतर थर्ड डिग्री का नमूना मिलने पर दारोगा निलंबित
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। शाहपुर थाना स्थित हरसौली चौकी की एक पुरानी वीडियो ट्विटर पर वायरल हुई, जिसकी प्रथम दृष्टया जांच करते हुए कप्तान अभिषेक यादव ने दारोगा व कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है।  


दरअसल शुक्रवार को जाकिर अली त्यागी नाम के व्यक्ति ने मुजफ्फरनगर पुलिस एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो ट्वीट करते हुए शिकायत की थी कि शाहपुर थाना की हरसोली चौकी में मोबीन नामक युवक को पुलिस द्वारा बड़ी बेरहमी से मारा जा रहा है। वीडियो में बड़ी बेरहमी से पुलिस वाले एक युवक को बेल्ट से मार रहे थे। जब यह वीडियो ट्विटर पर डाली गई तो कप्तान अभिषेक यादव ने संज्ञान लेते हुए पुलिस चौकी के भीतर थर्ड डिग्री का नमूना मिलने पर प्रथम दृष्टया दोषी पाने के आरोप में दारोगा संदीप चौधरी व कांस्टेबल प्रसाद शर्मा को निलंबित करते हुए जांच एसपी देहात को सौप दी है।

हालांकि वीडियो पुराना बताया जा रहा है उस समय दारोगा संदीप चौधरी हरसौली चौकी इंचार्ज थे। उनका ट्रांसफर हरसौली चौकी से 12 जनवरी को भोपा थाना हो गया था।

Tags:    

Similar News