शामली क्लेक्टर व कप्तान ने हाॅटस्पाॅट का निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

क्लेक्टर व पुलिस कप्तान ने हॉटस्पॉट क्षेत्र के सीमांकन कर बैरिकेडिंग की जानकारी की तथा क्षेत्र को सैनिटाइज किए जाने के बारे में पूछा

Update: 2020-06-14 14:34 GMT

शामली। क्लेक्टर जसजीत कौर व पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने जनपद के थाना क्षेत्र कोतवाली अंतर्गत चयनित हुए नए हॉटस्पॉट एरिया सुभाष रोड निकट शिव चौक का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान ही दोनों अफसरों ने पुलिस अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

क्लेक्टर व पुलिस कप्तान ने हॉटस्पॉट क्षेत्र के सीमांकन कर बैरिकेडिंग की जानकारी की तथा क्षेत्र को सैनिटाइज किए जाने के बारे में पूछा। मुख्य बाजार में स्थित इस हॉटस्पॉट के बारे में कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि प्रभावित मकान एवं दुकान को बल्ली चाली से बैरिकेड करते हुए बल्लियों के माध्यम से क्षेत्र की बैरीकेडिंग करा दी गयी है। समस्त दुकानों एवं आवासीय भवनों का सैनिटाइजेशन कराया गया है। दुकानों के अतिरिक्त आवासीय भवन मात्र एक ही है जिसमें कोरोना पीड़ित पाए व्यक्ति का परिवार रहता है। इसके अतिरिक्त समस्त आसपास के क्षेत्र में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से अनाउंसमेंट भी करा दिया गया है जिससे कि लोग सतर्कता एवं सावधानी बरतें। वॉलिंटियर्स के चयन के बारे में जानकारी की गई तो कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि चयन किया जा रहा है। आवश्यक सामग्री घर में इन्हीं के माध्यम से पहुंचाई जाएंगी।

पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने ड्यूटी की स्थिति की जानकारी की तो कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि ड्यूटियां लगा दी गई हैं और सभी ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों को भलीभांति ब्रीफ भी किया है। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मास्क, हैंड सैनिटाइजर, फेस-शील्ड के प्रयोग करने के लिए सभी कर्मचारियों को निर्देशित करने के लिए बताया। गर्मी के प्रकोप को देखते हुए ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारीगणों को अपनी सुरक्षा करते हुए मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर बने रहने के लिए कहा। इस अवसर पर शामली थाना कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह मय हमराह फोर्स के साथ तथा टी0एस0आई0 मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News