कप्तान विनीत ने हॉटस्पॉट क्षेत्र को ड्रोन से खुद किया चेक
शामली के पुलिस मुखिया विनीत जायसवाल ने हॉटस्पॉट क्षेत्र तिमरसा का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है
शामली। जनपद शामली के पुलिस मुखिया विनीत जायसवाल ने हॉटस्पॉट क्षेत्र तिमरसा का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। इसी दौरान ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी को एसपी विनीत जायसवाल ने स्वंय भी चेक किया है और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने एवं अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के लिए भी निर्देशित किया। इस दौरान आलाधिकारी भी मौजूद रहे।
एसपी विनीत जायसवाल ने जनपद के हॉटस्पॉट क्षेत्र मोहल्ला तिमरसा का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी विनीत जायसवाल ने ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उक्त हॉटस्पॉट की निगरानी ड्रोन के माध्यम से भी की जा रही है। जिस पर एसपी विनीत जायसवाल ने ड्रोन कैमरे का संचालन करने वाले कर्मी से सील किये क्षेत्र के अंदर गलियों में आम आदमी की गतिविधियों के बारे में पूछा, इस पर प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा एवं क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सभी व्यक्ति घरों के ही अंदर हैं। कोई भी बाहर नहीं आ रहा है। सरकारी वाहन पर लगे लाउडस्पीकर से भी निरंतर अनाउंसमेंट कराया जा रहा है तथा ड्यूटी को भी अलर्ट किया जा रहा है। मौके पर ही ड्रोन से की जा रही निगरानी को एसपी विनीत जायसवाल ने स्वंय भी चेक किया। इस दौरान सेक्टर पुलिस अधिकारी, जोनल पुलिस अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे। एसपी विनीत जायसवाल ने सभी को आपस में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने एवं सैनिटाइजर/साबुन का प्रयोग कर हाथों को साफ रखने तथा अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के लिए भी निर्देशित किया है।