घने कोहरे के बावजूद युवाओं के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्टंट के जलवे
वीडियो के आधार पर स्टंट बाजी के करतब दिखाने वाले बेलगाम युवकों की पहचान कर उनकी धरपकड़ के प्रयासों में लगी हुई है।
मेरठ। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के बीच फर्राटा भर्ती हुई दौड़ रही कार के भीतर बैठे युवकों ने रील बनाने के लिए खिड़की से बाहर निकल कर स्टंट किया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। अब पुलिस वायरल हुए वीडियो के आधार पर स्टंट बाजी के करतब दिखाने वाले बेलगाम युवकों की पहचान कर उनकी धरपकड़ के प्रयासों में लगी हुई है।
दरअसल सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे महानगर के परतापुर थाना क्षेत्र के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के अंतर्गत एक्सप्रेस वे पर हेवी ट्रेफिक और घने कोहरे के बीच एक कार फर्राटा भरते हुए दौड़ रही है। हाड कपांने और खून जमा देने वाली ठंड के बावजूद कार के भीतर बैठे युवक रील बनाने की चाहत में कार की खिड़की से बाहर निकलते हैं। अपने साथ अन्य लोगों की जान की परवाह नहीं करते हुए खिड़की से निकले युवक इत्मीनान के साथ वीडियो बनाने में जुट जाते हैं। इस दौरान बेलगाम हुए युवा कई तरह के स्टंट करते हुए वीडियो बनाते हैं और उसे सोशल मीडिया पर लाइक पाने की चाहत में वायरल कर देते हैं। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही परतापुर थाना पुलिस एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट जाती है। पुलिस अब स्टंट बाजी करते हुए दूसरों की जान को खतरे में डालने वाले बेलगाम युवाओं की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयासों में लगी हुई है।