गुवाहाटी। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल होने वाली वीडियो पर मिलने वाले पैसे की चाहत में एक युवक ने अपनी जिंदगी को ही दांव पर लगा दिया। REEL बनाकर वायरल होने के लिए युवक उल्टी टोपी लगाकर रेल पटरियों के बीच लेट गया। इस दौरान ऊपर से गुजरती ट्रेन का उसके साथी ने वीडियो बनाया। सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस ने REEL के लिए जिंदगी दांव पर लगाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक कुछ दूर रेल पटरियों पर चलने के बाद सिर पर लगी अपनी सीधी टोपी को उल्टी लगाकर रेल पटरियों के बीच लेट जाता है।
इस दौरान मौके पर मौजूद युवक का साथी इसके बाद होने वाले घटनाक्रम को अपने कमरे में कैद करने को मुस्तैद रहता है।
इसी बीच पीछे से रेलगाड़ी के आने की सीटी आती है तो नजदीक आते ही युवक रेल पटरियों के बीच उल्टी टोपी लगाकर उल्टा लौट जाता है। इसके बाद ट्रैक पर आ रही रेलगाड़ी उसके ऊपर से होते हुए गुजर जाती है।
रेलगाड़ी के गुजरने के बाद युवक स्टाइल के साथ रेल पटरियों से उठता है और ऐसा जाहिर करता है कि उसने बहुत बड़ा किला फतह कर लिया है।
सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने खोजबीन करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक की पहचान 27 साल के पॉपुल अलोम बरमुइया के रूप में हुई है जो असम के हैलाकांडी जनपद का रहने वाला है।
युवक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस ने बताया है कि 31 सेकंड का वीडियो इस हफ्ते की शुरुआत में फेसबुक पर अपलोड किया गया था। पॉपुलर अगले दिन एक अन्य वीडियो पोस्ट करके पिछली वीडियो को एडिटेड होना करार दिया था। उसका कहना है कि ट्रेन के गुजरने वाले हिस्से को उसने इंटरनेट से डाउनलोड किया था।
अब युवक के वीडियो के एडिटेड होने के दावे में कितनी सच्चाई है? यह जांच का विषय है।