नहीं बचेगी जान- दिल्ली हिंसा में शामिल लोगों की कर ली है पहचान
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में निकाली गई ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में शामिल लोगों की पहचान करते हुए
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में निकाली गई ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में शामिल लोगों की पहचान करते हुए दिल्ली पुलिस ने उनकी तस्वीरें जारी करने का काम शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने फिलहाल लगभग दर्जनभर दंगाइयों की तस्वीरें जारी की हैं। तस्वीरें जारी करते हुए दिल्ली पुलिस ने लोगों से दंगाईयों की पहचान करने की अपील की है। साथ ही दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी देने को भी कहा गया है।
26 जनवरी बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में शामिल दंगाइयों की दिल्ली पुलिस लगातार पहचान कर रही है। दंगाइयों की पहचान करने के साथ ही उन्हें सजा दिलवाने की मुहिम भी तेज कर दी गई है। सार्वजनिक तौर पर तस्वीर जारी करते हुए दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह दिल्ली में हुई हिंसा के आरोपियों को पहचाने। अभी तक 12 आरोपियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए हैं। दिल्ली पुलिस की तरफ से दंगाइयों के खिलाफ 50 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली सहित आसपास के कई इलाकों में दिल्ली पुलिस की ओर से छापेमारी करने का काम लगातार जारी है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की थी कि अगर किसी के पास दिल्ली हिंसा से जुड़े हुए वीडियो हैं तो वह दिल्ली पुलिस के साथ शेयर करें। इससे आरोपियों को पकड़कर उन्हें सजा दिलाने में आसानी होगी। तस्वीरें जारी होने से उन्हें जल्द से जल्द पहचाना जा सकेगा। दिल्ली पुलिस की इस अपील के बाद 1000 से भी ज्यादा वीडियो मिले हैं जो दिल्ली में हुई हिंसा से जुड़े हुए हैं। दिल्ली पुलिस नागरिकों द्वारा उपलब्ध कराये गये वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का काम कर रही है।