गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति के सैलाब में डूबा उत्तर प्रदेश
समेत समूचा उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति के सैलाब में गोते लगाता नजर आ रहा है।
लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत समूचा उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति के सैलाब में गोते लगाता नजर आ रहा है।
मुख्य समारोह विधान भवन के सामने आयोजित किया गया जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के अलावा बड़ी तादाद में दर्शक मौजूद रहे। इस अवसर पर विधानभवन और अन्य सरकारी इमारतों और ऐतिहासिक धरोहरों को दुल्हन की तरह सजाया गया था।
परेड के दौरान मौजूद दर्शकों ने भारत माता की जय के नारे लगा कर सुरक्षा बलों की हौसलाफजाई की। चारबाग से निकली पुलिस,पीएसी की टुकड़ियों के अलावा सेना के जवानो ने भी परेड में हिस्सा लिया। टैंक पर सवार जवान सलामी दे रहे थे। परेड में शामिल टी-90 टैंक, आर्मर्ड रिकवरी व्हीकल और आइसीवीबीएमपी-2 ने देश की शौर्यगाथा कह रहे थे। शौर्य चक्र से सम्मानित परेड कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत सिंह चंडावत की अगुवाई में सेना के जवानों ने कदम ताल की।
कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के इरादे से परेड में शामिल जवान मास्क धारण किये हुये थे। सेना की राजपूत रेजीमेंट, 16 जाट रेजीमेंट ने परेड में हिस्सा लिया। इसके अलावा केद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टुकड़ियां,पीएसी, एसएसबी के जवान, पुलिस की महिला और पुरुष टुकड़ी, एनसीसी कैडेट, सैनिक स्कूल के बच्चे बैंड और पाइप पर बज रहे देश भक्ति के गीतों की धुन पर कदमताल कर रहे थे।
दमकल के जवान और अधिकारी अत्याधुनिक वाहनों के साथ परेड में शामिल हुए और लोगों को अग्नि सुरक्षा की जानकारी दी। छात्राओं और छात्रों ने विधानभवन के सामने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समा बांधा। परेड में शामिल यूपी होमगार्ड के अधिकारी और जवान इस बार डांगरी (एक तरह की पोशाक) में नजर आए।
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पांच कालीदास मार्ग पर ध्वजारोहण किया। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने मुख्य सचिव आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पार्टी प्रदेश मुख्यालय में ध्वज फहराकर सलामी दी। इस मौके पर ध्वजरक्षक के रूप में मौजूद सेवादल के मुख्य संगठक डा प्रमोद कुमार पाण्डेय ने सेवादल के परम्परागत पोशाक में लल्लू, कांग्रेस विधान परिषद दल की नेता आराधना मिश्रा'मोना', राष्ट्रीय सचिव सचिन नाईक एवं बाजीराव खाड़े समेत अन्य नेताओं को कदमताल करते हुए ध्वज स्थल तक लाकर गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर ट्राली पर खड़े होकर लोगों को संबोधित किया और उन्हे गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी। बसपा सुप्रीमों मायावती ने बयान जारी कर कहा कि गणतंत्र दिवस को रस्मी तौर पर मनाने के बजाय गरीब,किसान मजूदर के जीवन यापन की चिंता सरकारों को करनी चाहिये।
बस्ती से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले मे 72 वें गणतन्त्र दिवस के मौके पर चारो तरफ भारत माता जय की जयकारे लग रहे है। छोटे-छोटे बच्चे हाथो मे तिरंगा लेकर घूमते नजर आ रहे है। सरकारी कार्यालयो,विद्यालयो,प्रेस क्लब सहित अन्य संस्थाओ मे झण्डा रोहण किया जा रहा है। इस दौरान कोविड-19 के नियमो का पूरा पालन किया जा रहा है। कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयो मे बच्चो का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है लेकिन स्कूल प्रशासन द्वारा झण्डा रोहण का कार्यक्रम किया जा रहा है।
जालौन के उरई में स्थित पुलिस लाइन में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी ली। कानपुर, उन्नाव,फैजाबाद,वाराणसी,देवरिया,प्रयागराज,बुलंदशहर,मेरठ,आगरा और बरेली में इस मौके पर परेड निकाली गयी और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये थे।
वार्ता