UP: बुजुर्गों की हिफाजत के लिए सवेरा योजना
पुलिस ने बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए सवेरा योजना की शुरुआत की है जिसमें 19450 बुजुर्गों का पंजीकरण किया गया है।
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में पुलिस ने बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए सवेरा योजना की शुरुआत की है जिसमें 19450 बुजुर्गों का पंजीकरण किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने आज यहां कहा कि बुजुर्गों की हिफाजत और उनका हमदर्द बनने के लिये सवेरा योजना अनोखी शुरूआत है। योजना के तहत कोई भी बुजुर्ग डॉयल-112 नंबर पर काल कर अपना पंजीकरण करा सकता है। पंजीकृत बुजुर्गों का पूरा रिकार्ड पुलिस के पास है। इनसे लगातार संपर्क बनाकर हाल-चाल भी लिया जा रहा है।
किसी भी प्रकार की समस्या होने पर ये अपनी ओर से डॉयल-112 पर फोन करके या थाना स्तर पर शिकायत करके पुलिस की सहायता ले सकते हैं ।
वार्ता