बेकाबू भीड़ बनी बाजारों के लिए मुसीबत-एक्सपोर्ट मार्केट बंद
कोरोना की तीसरी लहर की संभावना की चेतावनी के बावजूद लोग अपनी लापरवाही में सुधार करने को तैयार नहीं है।
नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर की संभावना की चेतावनी के बावजूद लोग अपनी लापरवाही में सुधार करने को तैयार नहीं है। सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी, लापरवाही और बाजारों में उमड़ती बेकाबू भीड़ अब कारोबारियों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। बेकाबू भीड़ उमड़ने के चलते सरकार को आए दिन एक के बाद एक बाजार बंद करने पड़ रहे हैं। रविवार को कोविड-19 नियमों के घोर उल्लंघन के चलते सरोजिनी नगर की एक्सपोर्ट मार्केट को अगले आदेशों तक के लिए बंद कर दिया गया है।
सब डिविजनल मजिस्ट्रेट वसंत विहार अंकुर प्रकाश मेश्राम की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि शनिवार को बाजार में उनके द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि बाजार में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के साथ-साथ बाजारों में घूमते समय मास्क भी नहीं लगा रहे हैं। आदेश में कहा गया है कि महानगर की सरोजनी नगर मार्केट में कोविड-19 नियमों का पालन सुनिश्चित करने के संबंध में समय-समय पर प्रशासन की ओर से विभिन्न दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। लेकिन मार्केट की ऐसोसिएशन इन निर्देशों का पालन कराने में नाकामयाब रही है। लोगों की लापरवाही को कोविड-19 सुपर स्प्रेडर बनने से रोकने के लिए सरोजनी नगर में एक्सपोर्ट मार्केट रविवार 18 जुलाई से लेकर अगले आदेशों तक बंद रहेगा। हालांकि आगे के हालात पर चर्चा करने के लिए मार्केट एसोसिएशन की आज रविवार को बैठक बुलाई गई थी।