CBSE का परीक्षा कार्यक्रम जारी-10वीं 12वीं की डेट शीट डिक्लेअर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी करते हुए तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है।

Update: 2024-11-21 07:02 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान करते हुए विषय से संबंधित डेट शीट जारी कर दी गई है। परीक्षाएं 15 फरवरी से आरंभ हो जाएगी।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी करते हुए तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है। बुधवार की देर रात केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी की गई दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों के मुताबिक एग्जाम 15 फरवरी से आरंभ होंगे। दसवीं की परीक्षा 18 मार्च तक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 4 अप्रैल तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर चलेगी।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से पहली मर्तबा एग्जाम शुरू होने से 86 दिन पहले परीक्षाओं की डेट शीट जारी की गई है, इसकी वजह यह है कि इस बार स्कूलों ने समय के मुताबिक लिस्ट आफ कैंडीडेट्स की पूर्ति करके बोर्ड को भेज दी थी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के चालू सत्र में 44 लाख परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होकर एग्जाम देंगे।

Full View


Tags:    

Similar News