लो जी हुई टेंशन खत्म- निकाह में क्यूआर कोड से दिया दुल्हन को शगुन

निकाह में लिफाफे के भीतर पैसे रखकर शगुन देने के झंझट से मुक्ति दिलाते हुए जब मौके पर क्यू आर कोड रख दिया गया तो

Update: 2023-01-14 10:39 GMT

बस्ती। दूरसंचार क्षेत्र में आई क्रांति के बाद हाईटेक होते हर क्षेत्र में अब टेक्निक की एंट्री होने लगी है। निकाह में लिफाफे के भीतर पैसे रखकर शगुन देने के झंझट से मुक्ति दिलाते हुए जब मौके पर क्यू आर कोड रख दिया गया तो शादी में आने वाले लोग उस क्यू आर कोड के माध्यम से ही दुल्हन को शगुन देते चले गए।

दरअसल मौजूदा युग को आधुनिक बताया जा रहा है जिसमें सबकुछ हाईटेक होता जा रहा है। बैंकों में भी रुपए जमा करने और प्राप्त करने के तौर-तरीके बदल गए हैं। दुकानों एवं अन्य प्रतिष्ठानों पर भी जेब और गल्ले में रुपयों के लेन-देन से मुक्ति पाते हुए अब क्यू आर कोड के माध्यम से रूपए पैसे देने का काम शुरू हो गया है। ऐसे हालातों में शादी और निकाह समारोह भी कहां पीछे रहने वाले थे। लिहाजा शुक्रवार को बस्ती जिले के रेलवे स्टेशन रोड पर आयोजित किए गए बैंकट हॉल में निकाह के दौरान दुल्हन को शगुन के रूप में रूपए पैसे लिफाफे में रखकर देने से मुक्ति दिलाते हुए दुल्हन पक्ष की ओर से मौके पर बाकायदा एक क्यू आर कोड रखा गया। निकाह में आए मेहमानों ने जब वहां पर क्यू आर कोड रखा हुआ देखा तो उन्होंने इसे हाथों हाथ लेते हुए क्यूआर कोड से स्कैन कर दुल्हन को शगुन देना शुरू कर दिया। इस मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे जमकर देखा और शेयर किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News