तैरक पर कातिलाना हमला कर दो हिस्से में काटकर खा गई मछली
जानवर ने इंसान को ही अपना शिकार बना लिया,अपने साथियों के साथ तैर रहा तैरक पर शॉर्क ने हमला कर उसे खा लिया;
नई दिल्ली। जीव-जंतु के ऐसे मामले सामने आते रहते हैं कि जानवर ने इंसान को ही अपना शिकार बना लिया। एक ऐसा ही मामला ऑस्ट्रेलिया से सामने आया है। अपने साथियों के साथ तैर रहा तैरक पर शॉर्क ने हमला कर उसे खा लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के एक तैरक ने कहा कि सिड़ने की खाडी में अपने साथियों के साथ वह तैर रहे थे। वह तैरते-तैरते काफी आगे निकल गये लेकिन उनका एक साथी पीछे ही छूट गया और वह अपने साथी से कुछ ही दूरी पर था। इसी दौरान उनके साथी पर एक 15 फीट की विशाल सफेद शॉर्क ने हमला कर दिया। शॉर्क ने अपने जबडे से उसके दो हिस्से कर दिया तो आवाजें आई और आसपास का पानी लाल हो गया। उसके साथी के दो हिस्से कर शॉर्क ने खा लिया। बताया जा रहा है कि ऐसी घटना दशकों बाद सामने आई है। इससे पूर्व में 1963 में एक शॉर्क ने भी ऐसे ही तैरक पर हमला किया था।