नही मिला कंधा देने वाला-पत्नी का शव साइकिल पर लेकर घूमता रहा बुजुर्ग

कहर बरपा रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच इंसानियत को शर्मसार करने वाले मामले भी भारी संख्या में देखने को मिल रहे हैं

Update: 2021-04-28 10:13 GMT

जौनपुर। चारों तरफ अपना कहर बरपा रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच इंसानियत को शर्मसार करने वाले मामले भी भारी संख्या में देखने को मिल रहे हैं। पत्नी की मौत के बाद बुजुर्ग अपनों व गांव वालों के मुख मोड़ लेने पर शव को साइकिल पर लेकर अंतिम संस्कार के लिए घूमता रहा। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मृतका का अंतिम संस्कार कराया।

दरअसल मामला जनपद की मडियाहूं कोतवाली क्षेत्र के अम्बरपुर गांव का है। गांव में रहने वाले तिलकधारी सिंह की पत्नी की अचानक तबीयत खराब हो गई। 55 वर्षीय राजकुमारी देवी की कराई गई जांच में वह पॉजिटिव पाई गई। परिजनों द्वारा उसका इलाज कराया गया। लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। राजकुमारी देवी की मौत हो जाने की जानकारी मिलने के बाद गांव का कोई भी व्यक्ति या अन्य परिजन मृतका के शव को श्मशान घाट तक ले जाने के लिए कंधा देने के लिए नहीं पहुंचा। कोरोना संक्रमण के डर की वजह से गांव वालों की बेरुखी और अपनों की दुत्कार से निराश हुए बुजुर्ग तिलकधारी सिंह ने पत्नी के शव को किसी तरह साइकिल पर रखा और अंतिम संस्कार करने के लिए निकल पड़ा। इसी बीच साइकिल पर शव ले जाने की तस्वीरें किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी पुलिस ने तुरंत ही वायरल हुई तस्वीरों का संज्ञान लेते हुए तत्परता दिखाते हुए अपने प्रयासों से मृतका राजकुमारी देवी का अंतिम संस्कार कराया।



Tags:    

Similar News