फिर दिखने लगे संगम किनारे दबे शव-प्रशासन ने ढके

शव को प्रशासन ने रेत के द्वारा ढक दिया था। लेकिन जब यहां पर दफन गए शव से हटी तो शव दोबारा दिखने शुरू हो गए

Update: 2021-05-25 10:23 GMT

प्रयागराज। कोरोना की दूसरी लहर के बीच मचे हाहाकार के बीच एक वक्त ऐसा भी आया जब संगम नगरी प्रयागराज में हालत इस कदर बदतर हो गए कि गंगा किनारे शव दिन पानी में बहकर आने लगे थे


इन शव को प्रशासन ने रेत के द्वारा ढक दिया था। लेकिन जब यहां पर दफन गए शव से हटी तो शव दोबारा दिखने शुरू हो गए।

प्रशासन को जब इस बात की भनक लगी कि शव पुनः दिखने शुरू हो गए हैं तो प्रशासन ने दोबारा से उन्हें ढकना शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार स्थानीय नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा रेत से बाहर आए शवो को ढका जा रहा है। इन पर बालू डाली जा रही है ताकि कुत्ते इंसान के शव न नोचे।

जैसा की विधित है की संगम की किनारे है दफनाए गए शवो तस्वीरों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। सत्ता पक्ष की जमकर किरकिरी हुई थी। राज्य सरकार पर कई सवाल भी खड़े हुए थे। लेकिन शवों का हाल तब बुरा हो गया जब तेज बारिश हवा और के कारण से रेत हटने लगी। ऐसे में दफनाए गए पुनः बाहर आने लगे। संगम किनारे की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थी जिनमें कुत्ते शवों को खा रहे थे। ।

हिंदू रीति रिवाज में अंतिम संस्कार किया जाता है। सिर्फ कुछ ही मामलों में मिट्टी के नीचे दबाया जाता है। लेकिन कोविड-19 कहर ऐसा टूटा कि सब रीति रिवाज अलग हो गए और दर्जनों की संख्या में प्रयागराज के संगम किनारे शवों को दफनाना पड़ा।

Tags:    

Similar News