भैंसा बुग्गी की दौड़ के बीच हाईवे पर थार की छत पर बैठकर स्टंट

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने कहा है कि ऐसे स्टंटबाजों की वजह से सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है।

Update: 2025-01-04 09:37 GMT

मेरठ। करनाल हाईवे पर आयोजित की जा रही भैंसा बुग्गी की दौड़ के दौरान लाल रंग की थार की छत पर बैठकर युवाओं द्वारा स्टंट किया गया। REEL के लिए किए गए स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने कहा है कि ऐसे स्टंटबाजों की वजह से सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है।

दरअसल शनिवार को सोशल मीडिया पर थार गाड़ी की छत पर बैठकर किए गए स्टंट का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। REEL के लिए थार की छत पर बैठकर किए गए स्टंट का यह वीडियो मेरठ- करनाल हाईवे के सरूरपुर थाना क्षेत्र के भूनी गांव के पास का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक मेरठ- करनाल हाईवे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही लाल रंग की थार गाड़ी की छत पर युवा बैठे हुए हैं और उनके बराबर में भैंसा बुग्गी की दौड़ भी चल रही है।

भैंसा बुग्गी की दौड़ और युवाओं के स्टंट से हाईवे से होकर जा रहे अन्य गाड़ी चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

REEL के लिए स्टंट और भैंसा बुग्गी की दौड़ से परेशान किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और लिखा कि ऐसे स्टंटबाजों की वजह से सड़कों पर सफर करना जान को दावत देना है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस को कार्यवाही करनी चाहिए।

वायरल हो रही वीडियो को लेकर सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल का कहना है कि वायरल हो रहे वीडियो की जांच की जा रही है कि यह कहां की है और कब की है? जांच के बाद इस मामले में कार्यवाही की जाएगी।Full View

Tags:    

Similar News