वाहन के गहरे खड्ड में गिरने से छह की मौत, आठ घायल

जिले में गुरूवार को एक यात्री वाहन के गहरे खड्ड में गिरने से छह यात्रियों की मौत हो गयी और आठ अन्य बुरी तरह से जख्मी हो गये;

Update: 2022-03-31 16:02 GMT

जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में गुरूवार को एक यात्री वाहन के गहरे खड्ड में गिरने से छह यात्रियों की मौत हो गयी और आठ अन्य बुरी तरह से जख्मी हो गये।

पुलिस ने बताया कि वाहन में सवार लोग मुराह में एक शादी में हिस्सा लेकर लौट रहे थे वह जब तारावली बाफियाज पहुंचे तो चालक का वाहन से नियंत्रण खो गया और कैब लगभग 300 फुट गहरे खड्ड में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सेना और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव अभियान चलाया। दुर्घटना में मारे गये लोगों की पहचान गुलाम रबानी (55), मोहम्मद फज़ल (60) , मुश्ताक अहमद ((63), फजल अहमद (62) गुलाम गलानी (55) और मोहम्मद अकबिर (62) के रूप में की गयी है।

सोनिया

वार्ता

Tags:    

Similar News