लालकिले पर झंडा फहराने वाला सिद्धू बना लखटकिया
गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान ऐतिहासिक लालकिले पर लोगों को उकसाने के मुख्य आरोपी बताए जा रहे
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान ऐतिहासिक लालकिले पर लोगों को उकसाने के मुख्य आरोपी बताए जा रहे दीप सिद्धू पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया है। घटना के बाद से ही लखटकिया घोषित किया गया आरोपी फरार चल रहा है।
बृहस्पतिवार 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में आयोजित की गई किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के लिए लोगों को उकसाने और लालकिले पर निशान साहिब का झंडा फहराने के आरोपी बताए जा रहे दीप सिद्धू के साथ जुगराज सिंह और गुरजोत सिंह पर भी पुलिस द्वारा एक-एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया है। इनके अलावा जसवीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह पर 50-50 हजार रूपये का इनाम रखा गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम पहले से ही पंजाब में मौजूद है, जो अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए लालकिले पर झंडा फहराने के मुख्य आरोपी दीप सिद्दू व अन्य आरोपियों की सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है। ऐसी स्थिति में दिल्ली पुलिस की दो टीमें पंजाब के लिए और रवाना होना दीप सिद्धू की मुश्किलें बढ़ने का संकेत दे रही है। अधिकारियों के मुताबिक जल्दी ही दीप सिद्धू को गिरफ्तार करके दिल्ली लाया जाएगा।
गौरतलब है कि 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन के तहत किसानों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर परेड के दौरान जमकर हिंसा हुई थी और लालकिले पर उत्साही भीड ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करते हुए झंडा लहरा दिया था। उसके बाद से ही किसानों और पुलिस के बीच तल्खी बनी हुई है। उधर किसान राजधानी के बॉर्डरों पर अपनी मांगों के लिए धरने पर जमे हुए तो दिल्ली पुलिस सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त करने में लगी हुई है।