स्कूल और कॉलेज किये गये बंद
डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर सभी स्कूल व कॉलेजों को बंद करने का निर्देश दिया है
मुजफ्फरनगर। डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर सभी स्कूल व कॉलेजों को बंद करने का निर्देश दिया है। डीएम के अगले आदेश तक केवल ऑनलाइन द्वारा ही कक्षाओं को संचालन किया जायेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने जनपद के तमात प्रधानचार्य व प्राचार्य को स्कूल व कॉलेज बंद करने के निर्देश दिये हैं। यह निर्णय इसलिये लिया गया है क्योंकि एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण की भंयकर स्थिति पैदा हो गई है। बढ़ते प्रदूषण के दृष्टिगत अग्रिम आदेशों तक सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद। प्रदूषण की वजह से सभी स्कूल/कॉलेज में ऑफ़लाइन कक्षाओं का संचालन नहीं किया जायेगा , केवल ऑनलाइन माध्यम से अग्रिम आदेशों तक कक्षाओं का संचालन किया जायेगा। विद्यालय कार्यालय स्टाफ़ तथा शिक्षक स्टाफ़ विद्यालय में समय से उपस्थित रहेंगे।