रईसजादों का हाईवे पर हुड़दंग- nh 58 पर काटा गदर-फोड़े पटाखे

मजेदार बात यह रही है कि इतने बड़े हुड़दंग के बावजूद पूरे हाईवे पर पुलिस दूर तक भी नजर नहीं आई।

Update: 2024-01-08 09:46 GMT

मेरठ। महंगी गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे रईसजादे छात्रों ने दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुड़दंग मचाते हुए खूब गदर काटा और पटाखे फोड़कर एनएच-58 के बीच अपने डांस के लटके झटके भी दिखाएं। इस दौरान ओवर स्पीड के साथ गदर मचा रहे हुड़दंगी छात्रों ने अन्य गाड़ियों को ओवरटेक भी किया। मजेदार बात यह रही है कि इतने बड़े हुड़दंग के बावजूद पूरे हाईवे पर पुलिस दूर तक भी नजर नहीं आई।

दरअसल सोमवार को सोशल मीडिया पर स्कूली छात्रों के हुड़दंग का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 58 का होना बताया जा रहा है।

तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ रईसजादों के बिगड़ैल बेटे हाईवे पर अपने बाप की महंगी गाड़ियों में स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। महंगी गाड़ियों में सवार होकर निकले स्कूली छात्रों ने एनएच- 58 हाईवे पर रुककर डांस भी किया और गदर मचाते हुए हाईवे पर जमकर पटाखे भी फोड़े।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो मोदीपुरम के एक नामचीन सीबीएसई स्कूल से संबंधित बिगड़ैल छात्रों का होना बताया जा रहा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक रविवार को इस सीबीएसई स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया था। इस फेयरवेल पार्टी में रईसजादों के बेटे महंगी गाड़ियों में सवार होकर शामिल होने के लिए पहुंचे थे। फेयरवेल पार्टी समाप्त होने के बाद स्कूल से निकले छात्रों ने हाईवे पर खूब गदर मचाते हुए तेज आवाज में म्यूजिक बजाकर बीच हाईवे पर डांस किया।

इतना ही नहीं कार की विंडो से निकलकर हवा में लहराते हुए इन बिगड़ैल छात्रों ने स्टंट किए और रील बनाई तथा बीच सड़क पर आतिशबाजी करते हुए अपने बाप के पैसे का जलवा दिखाया। ओवर स्पीडिंग के साथ अन्य वाहनों को ओवरटेक करने वाले इन हुड़दंगी छात्रों की खबर लेने के लिए हाईवे पर दूर तक भी पुलिस नजर नहीं आई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही महंगी गाड़ियों पर मेरठ का नंबर होना बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर किरकिरी होने के बाद अब यातायात पुलिस वीडियो के आधार पर गाड़ियों की ट्रेसिंग कर रही है।

Tags:    

Similar News