रेलवे स्टेशन पहुंचे अजगर ने यात्रियों में मचाई अफरा तफरी- वन विभाग..

8 से 10 फुट लंबाई के अजगर को पकड़कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया है।

Update: 2024-09-20 11:08 GMT

ऋषिकेश। रेलवे स्टेशन पर पहुंचे अजगर को देखते ही यात्रियों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई और पूरा रेलवे स्टेशन थोड़ी ही देर में खाली हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे स्टेशन पर विराजमान अजगर को पकड़कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया है।

शुक्रवार को ऋषिकेश के योग नगरी रेलवे स्टेशन पर जिस समय यात्री आने वाली गाड़ी के इंतजार में बैठे हुए थे तो उसी समय कहीं से निकलकर आया अजगर यात्रियों को दिखाई दे गया।

अजगर के रूप में साक्षात मौत की रस्सी देखते ही रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। अजगर की चपेट में आने से बचने के लिए रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्री इधर-उधर भागने लगे।

इस दौरान मौके पर मौजूद एक पैसेंजर ने अजगर और उसके स्टेशन पर विराजमान होने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और वन विभाग को अजगर निकालने की सूचना दी।

जानकारी मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद तकरीबन 8 से 10 फुट लंबाई के अजगर को पकड़कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया है।

Tags:    

Similar News