दारु पीने वालों पर पहरा-शराब की दुकानों के पास तैनात रहेगी पुलिस

शराब के ठेके से दारु पीने के बाद उसे हलक से नीचे उतारते हुए वहां पर हुड़दंग मचाने वालों की अब पुलिस द्वारा खबर ली जाएगी।

Update: 2023-12-15 05:53 GMT

मेरठ। शराब के ठेके से दारु पीने के बाद उसे हलक से नीचे उतारते हुए वहां पर हुड़दंग मचाने वालों की अब पुलिस द्वारा खबर ली जाएगी। अन्य कारोबारियों की शिकायत पर अधिकारियों द्वारा शराब की दुकानों के इर्द-गिर्द पुलिस की तैनाती करने का आदेश जारी किया है। जिससे दारु पीने के बाद किसी भी तरह की अराजकता को रोका जा सके।

दरअसल मोदीपुरम के पल्लवपुरम व्यापार संघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा पल्लवपुरम थानेदार से शराब की दुकानों पर होने वाले हंगामे और वहां पर रहने वाले दारुबाजों के जमावड़े को लेकर शिकायत की गई थी। पल्लवपुरम व्यापार संघ के अध्यक्ष देवेंद्र चौहान ने थानेदार को बताया कि क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली देसी, विदेशी और बियर शराब की दुकानों के पास सांझ ढलते ही लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है। गाड़ी में सवार होकर दारू खरीदने और पीने के लिए पहुंचने वाले पियक्कड़ अपनी गाड़ी को हाईवे और आसपास की अन्य सड़कों पर ही खड़ी कर देते हैं। जिससे रास्ता जाम होने के साथ-साथ मौके पर एक्सीडेंट की आशंका और अराजकता की स्थिति पैदा हो जाती है।

अभी कुछ दिन पहले ही शराब के चलते ही हाईवे पर एक मजदूर की हत्या कर दी गई थी। महामंत्री सरदार गुरशरण सिंह ने थानेदार को बताया है कि मौजूदा समय में बंद पड़े मिलांज माॅल को शराबियों ने दारु पीने का अड्डा बनाया हुआ है। थाना अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने कहा है कि इलाके के होटलों रेस्टोरेंटों एवं अन्य दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि वह अपने यहां किसी को दारु पीने नहीं दे। थानेदार ने कारोबारियों को आश्वासन दिया है कि दारू की दुकानों के आसपास अब पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे ताकि ठेके पर दारू पीने के बाद कोई हुड़दंगी अराजकता नहीं फैला सके।

Full View


Tags:    

Similar News