खुली दबंगई- अवैध खनन रोकने पहुंचे डीएसपी को डंपर से कुचला,मौत
ट्रक के नीचे कुचले जाने से डीएसपी की मौके पर ही मौत हो गई।
नई दिल्ली। अवैध खनन के कारोबार में अकूत धन संपत्ति इकट्ठा कर चुके हौसला बुलंद खनन माफियाओं ने खनन को रोकने के लिए पहुंचे डीएसपी को डंपर से कुचल दिया। ट्रक के नीचे कुचले जाने से डीएसपी की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों को पकड़ने के लिए अब पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।
मंगलवार को जंगलराज का नजारा पेश करते हुए खनन माफियाओं द्वारा हरियाणा के मेवात में डीएसपी सुरेंद्र सिंह को उस समय डंपर से कुचल दिया गया जब वह अवैध खनन को रोकने के लिए मौके पर पहुंचे थे। कुछ दिनों बाद रिटायर होने वाले डीएसपी सुरेंद्र सिंह की पत्थरों से लबालब भरे डंपर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई है।
डीएसपी सुरेंद्र सिंह की डंपर से कुचलकर हत्या कर दिए जाने की सूचना पर पुलिस विभाग में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डीएसपी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा डीएसपी को मौत के घाट उतारकर फरार हुए डंपर चालक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
पुलिस का मानना है कि हत्या की इस वारदात में एक और ट्रक शामिल था। मिल रही सूचनाओं के मुताबिक अवैध खनन करके ले जा रहे ट्रकों को जब डीएसपी द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो अवैध खनन करके ले जा रहे ट्रकों के पास अथॉरिटी नहीं होने के कारण डंपर चालक ने डीएसपी को ऊपर ही अपना ट्रक चढ़ा दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस विभाग के डीएसपी की हत्या को लेकर हरियाणा पुलिस ने एक ट्वीट के माध्यम से अब भरोसा दिलाया है कि हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।