गाड़ी से कूद जाऊंगी, मर जाऊंगी, कुछ भी करूंगी, परंतु पाक नहीं जाऊंगी

गाड़ी से कूद जाऊंगी, मैं मर जाऊंगी, कुछ भी करूंगी लेकिन वापस पाकिस्तान नहीं जाऊंगी।;

Update: 2025-04-29 09:37 GMT

नोएडा। अपने सोशल पर मीडिया प्रेमी की चाहत में अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से निकलकर नेपाल के रास्ते होते हुए नोएडा में अपने प्रेमी के साथ शादी रचाने वाली सीमा हैदर ने भारत सरकार से देश में ही रहने की गुजारिश करते हुए कहा है कि वह वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है।

नोएडा के रबूपुरा में अपने सोशल मीडिया प्रेमी सचिन मीणा के साथ शादी रचाने के बाद रह रही सीमा हैदर ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि मैं आप सभी से इस बात की गुजारिश करना चाहती हूं कि आप लोग मेरी मदद करें, क्योंकि मैं वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहती हूं।

सीमा हैदर ने साफ तौर पर कहा है कि मैं चलती गाड़ी से कूद जाऊंगी, मैं मर जाऊंगी, कुछ भी करूंगी लेकिन वापस पाकिस्तान नहीं जाऊंगी।

सीमा हैदर ने कहा है कि हिंदुस्तान आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, यहां के लोग बहुत अच्छे हैं और यहां का खान-पान भी बहुत अच्छा है। यहां लोगों से भरपूर प्यार मिलता है।Full View

Tags:    

Similar News