कोल्ड ड्रिंक की बिक्री को लेकर हुए विवाद में वायरल किया बायकॉट वीडियो

मस्जिद से किसी भी तरह के बायकॉट का ऐलान नहीं किया गया है।;

Update: 2025-04-29 08:10 GMT

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस द्वारा बरती जा रही सतर्कता के अंतर्गत थाना मीरापुर पुलिस ने कोल्ड ड्रिंक की बिक्री को लेकर हुए विवाद के बाद हिंदू दुकानदार का बायकॉट वीडियो वायरल करने वाले आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।

मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेंद्र सिंह नागर की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि जनपद के थाना व कस्बा मीरपुर में बीते दिन एक ऑडियो क्लिप जारी हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा एक हिंदू दुकानदार का बायकॉट करने एवं उससे सामान नहीं खरीदने की अपील की की गई थी।

दुकानदार ने अपनी ऑडियो क्लिप में यह जानकारी भी उजागर की थी कि उसने कई मस्जिदों में मौलानाओं से भी हिंदू दुकानदार के बायकॉट का ऐलान करा दिया है।

जैसे ही यह ऑडियो क्लिप पुलिस के संज्ञान में आई वैसे ही की गई कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की गई। पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला कि कोल्ड ड्रिंक की बिक्री को लेकर ऑडियो क्लिप वायरल करने वाले व्यक्ति का दुकानदार के साथ विवाद हुआ था, जिसके चलते उसने हिंदू दुकानदार को सबक सिखाने की नीयत से यह ऑडियो क्लिप वायरल कर दी।

क्षेत्राधिकारी ने बताया है कि पूरे मामले की जांच के दौरान मीरापुर के इमामों से भी वार्ता की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा किसी भी मस्जिद से किसी भी तरह के बायकॉट का ऐलान नहीं किया गया है।

थाना मीरापुर पुलिस में ऑडियो वायरल करने वाले परवेज पुत्र सत्तार निवासी कस्बा व थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया है।

सीओ जानसठ ने बताया है कि मीरापुर पुलिस अब आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम विधि कार्यवाही में जुटी हुई है।Full View

Tags:    

Similar News