ओफ ओह- हाईवे पर डस्टर कार में पंजाबी सांग पे इतना खतरनाक स्टंट

स्टंट के कारनामे दिखाने वाले बेलगाम युवकों में अब एक और युवक ने भी अपना नाम शामिल करा लिया है।;

Update: 2023-02-06 11:19 GMT

मेरठ। हाईवे पर कार या बाइक दौड़ाते हुए उल जलूल हरकतों के साथ स्टंट के कारनामे दिखाने वाले बेलगाम युवकों में अब एक और युवक ने भी अपना नाम शामिल करा लिया है। सड़क पर फर्राटा भर्ती हुई दौड़ रही स्पेशल नंबर की डस्टर कार में जैकेट पहने युवक ने विंडो से बाहर निकल कर हाई-फाई अंदाज में हवा में लहराते हुए खतरनाक स्टंट किया। युवक इस तरह के स्टंट करके रील बना रहा था।

सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे मेरठ में हाईवे का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में सफेद रंग की स्पेशल नंबर यूपी 16-डीवी 7070 नंबर की कार हाईवे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही है। डस्टर कार में सवार सी ग्रीन कलर की जैकेट पहने युवक डस्टर की विंडो से बाहर निकलता है और हाई-फाई करते हुए हवा में लहराने लगता है। युवक इस तरह स्टंट करके सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए रील बना रहा है। बैकग्राउंड में पंजाबी सॉन्ग भी चल रहा है जिसकी धुन में मदमस्त होकर युवक खतरनाक कारनामे करते हुए स्टंट कर रहा है।

डस्टर कार के पीछे चल रहे किसी कार सवार व्यक्ति ने बेलगाम युवक की इस जानलेवा हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर खतरनाक स्टंट करते हुए रील बनाने वाले बेलगाम युवक की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News