अश्लीलता के हदें पार- नौचंदी मेले में कपल ने भीड़ को कराया हॉट.....
कुछ लड़कों ने इसका वीडियो बना लिया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।;
मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक नौचंदी मेले में पहुंचे कपल ने अश्लीलता की हदों को पार करते हुए सरेआम हॉट किसिंग कर वीडियो बनाया। दोस्तों की ओर से दिए गए चैलेंज को स्वीकार करते हुए कपल ने भीड़ के सामने सरेआम आपस में किस किया।
सोमवार को सोशल मीडिया पर अश्लीलता से परिपूर्ण एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसे मेरठ के ऐतिहासिक नौचंदी मेले का होना बताया जा रहा है। शनिवार को हुई घटना का वीडियो रविवार की देर रात सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने थाना नौचंदी पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तकरीबन 7 सेकंड के इस वीडियो में कुछ युवक आपस में हंसी मजाक कर रहे हैं। तकरीबन 20 साल के युवक युवती इसी दौरान सभी के सामने आपस में किस करने लगते हैं। इस दौरान मेले में आए लोग एवं परिवार तथा महिलाएं एवं बच्चे सरेआम मेले में सबके सामने परोसी जा रही इस अश्लीलता को देखकर शर्म के मारे नजर झुकाते हुए मौके से निकल जाते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि नौचंदी मेले में शामिल होने के लिए पहुंचे कपल को उनके दोस्तों ने सरेआम किस करने का चैलेंज दिया था, जिसे स्वीकार करते हुए कपल नौचंदी मेले में सभी के सामने आपस में चुम्माचाटी करने लगे।
कुछ लड़कों ने इसका वीडियो बना लिया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।