घर के सामने खड़े होने को लेकर बवाल- दो पक्षों में चले लाठी डंडे ईंट...
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल घटना के संबंध में मामला दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।
मुजफ्फरनगर। घर के सामने खड़े होने को लेकर हुए बवाल में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। इस दौरान दोनों में लाठी डंडे एवं ईंट पत्थर चले। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही में जुट गई है।
शनिवार को दो पक्षों में लाठी डंडे एवं ईट पत्थर चलने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जनपद मुजफ्फरनगर की बुढाना कोतवाली क्षेत्र के पीर शाहविलायत मोहल्ले का होना बताए जा रहे इस वीडियो के अंतर्गत दो पक्षों के बीच घर के सामने खड़े होने को लेकर विवाद हो गया था।
हालात इस कदर विकराल हुए कि दोनों पक्षों ने लाठी डंडे और ईंट पत्थरों का सहारा लेते हुए एक दूसरे पर प्रहार किए। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल घटना के संबंध में मामला दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि वीडियो की सत्यता की जांच करते हुए इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।