राम मंदिर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी- की वायरल- एक्शन...
वीडियो के वायरल होते एक्शन में आई पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।;
लखनऊ। श्री राम जन्मभूमि परिसर अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दो युवकों ने राम मंदिर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होते एक्शन में आई पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें दो युवक अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर को लेकर अभद्र भाषा में बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो के बारे में दावा किया गया है कि ठाकुरगंज के रहने वाले दो युवाओं को द्वारा राम मंदिर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए यह वीडियो बनाया गया है जो पहले भी इस तरह के वीडियो बनाकर उसे वायरल कर चुके हैं। मामला सामने आते ही एक्शन में आई पुलिस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।