बाबा साहेब की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा ने दी श्रद्धांजलि

प्रदेश सचिव डेविड ढिंगीया ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान को याद करते हुए;

Update: 2020-12-06 10:50 GMT

सहारनपुर। राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा प्रदेश सचिव डेविड ढींगीया के नेतृत्व में उनके निवास पर आज संविधान के रचियता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर एक सभा आयोजित की गई। जिसमें बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़े अनगिनत अछूते पलों को याद किया गया और प्रदेश सचिव डेविड ढिंगीया ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान को याद करते हुए कहा की भारतवर्ष बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान के अनुरूप नहीं चल रहा है यदि संविधान के अनुरूप भारतवर्ष का शासन व प्रशासन चले तो हमारा भारत पूरे विश्व में एक अलग ख्याति प्राप्त कर सकता है।

Full View

प्रदेश सचिव डेविड ढींगीया ने कहा कि इन शब्दों के साथ हमारे समस्त साथियों की ओर से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को शत शत नमन है और हम सभी की ओर से हम बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हैं। 

Tags:    

Similar News