SIT की रिपोर्ट पर मायावती ने उठाये सवाल- बोली भोले बाबा पर खामोशी...

121 निर्दोष महिलाओं एवं बच्चों आदि की दर्दनाक मौत सरकार की लापरवाही का जीता जागता प्रमाण है।

Update: 2024-07-10 06:38 GMT

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने हाथरस में हुए भगदड़ कांड में 121 लोगों की मौत के मामले की जांच कर रही एसआईटी द्वारा सरकार को सौंपी गई जांच रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए रिपोर्ट को पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित करार दिया है।

बुधवार को बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने हाथरस में हुए भगदड़ कांड को लेकर गठित की गई एसआईटी द्वारा सरकार को सौंपी गई जांच रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा है कि एसआईटी की रिपोर्ट घटना की गंभीरता की हिसाब से नहीं होकर राजनीति से ज्यादा प्रेरित दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा है कि हाथरस में हुए भगदड़ कांड में 121 लोगों की मौत के मामले में नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा की भूमिका के संबंध में सीट की खामोशी अब लोगों की चिताओं का कारण बन रही है।


सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर बुधवार को की गई पोस्ट में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के बाद हुई भगदड़ कांड में 121 निर्दोष महिलाओं एवं बच्चों आदि की दर्दनाक मौत सरकार की लापरवाही का जीता जागता प्रमाण है।

लेकिन इस मामले की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी द्वारा सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट घटना की गंभीरता के हिसाब से नहीं होकर राजनीति से प्रेरित ज्यादा दिखाई दे रही है। यह अति दुखद स्थिति है।

Tags:    

Similar News