नही लगाये थे मास्क-1200 से अधिक पर हुआ जुर्माना

सरकार की ओर से जारी किये गये दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर 1,200 से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया गया।

Update: 2021-06-12 10:46 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली में कोविड-19 की रोकथाम के लिये सरकार की ओर से जारी किये गये दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर 1,200 से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया गया।

दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पीआरओ अनिल मित्तल द्वारा शनिवार को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को पुलिस द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन कराने के लिये चलाये गये अभियान के तहत 1,260 चालान काटे गए जिनमें से 191,068 चालान मास्क नहीं लगाने और 192 चालान सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर काटे गए। पुलिस ने 19 अप्रैल से 11 जून के बीच कुल 1,29,590 चालान काटे। पुलिस ने बताया कि 1,09,075 चालान मास्क नहीं लगाने, 18,790 चालान सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने ,1,532 चालान बड़ी सभाएं करने, 72 चालान शराब पीने, पान और तंबाकू खाने पर काटे गए।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 19 अप्रैल से लागू लॉकडाउन में कई प्रकार की ढील देने की पिछले सप्ताह घोषणा की थी और कहा था कि हालात सुधर रहे हैं और शहर की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की जरूरत है। कोरोना की रफ्तार को दोबारा बढने से रोकने के लिये सरकार की ओर गाइडलाइन जारी की गई है। जिसका पालन करना सभी के लिये जरूरी घोषित किया गया है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के भयावह हालातों को देखने के बाद भी अब कोरोना की रफ्तार कम होने पर लोग लापरवाहियां बरतते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर ही नही रहे है। बल्कि मास्क पर लगाना छोड दिया है।

Tags:    

Similar News