रसोई गैस सिलिंडर के दाम बढ़े

दूसरे शहरों में भी आज से रसोई गैस के दाम बढ़ गये हैं। इससे पहले मई और जून में कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था;

Update: 2021-07-01 14:22 GMT

नयी दिल्ली। रसोई गैस सिलिंडर के दाम आज से बढ़ गये हैं।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 01 जुलाई से 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू रसोई गैस सिलिंडर 25.50 रुपये महंगा हो गया है। बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत पहले 809 रुपये थी जो अब 834.50 रुपये का मिलेगा।

दूसरे शहरों में भी आज से रसोई गैस के दाम बढ़ गये हैं। इससे पहले मई और जून में कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था जबकि अप्रैल में रसोई गैस सिलिंडर 10 रुपये सस्ता हुआ था।

वार्ता

Tags:    

Similar News