गृह मंत्री की यात्रा रद्दः बागी नेताओं को चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली भेजा

केंद्रीय गृह मंत्री की पश्चिम बंगाल यात्रा रद्द होने के बाद आज दोपहर बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस के बागी नेताओं को चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली भेज दिया है

Update: 2021-01-30 16:27 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पश्चिम बंगाल यात्रा रद्द होने के बाद आज दोपहर बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस के बागी नेताओं को चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली भेज दिया है।

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को इजरायली दूतावास के नजदीक हुए आईईडी ब्लास्ट के बाद अमित शाह ने पश्चिम बंगाल दौरा रद्द कर दिया। शनिवार दोपहर 4.10 मिनट पर कोलकाता से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वालों में बंगाल के पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी भी शामिल रहे। इसके अलावा हावड़ा के डोमजूर विधानसभा सीट से विधायक राजीब बनर्जी ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। साथ में हवाड़ा के बल्ली से विधायक वैशाली डालमिया जिन्हें हाल ही में टीएमसी ने पार्टी से बाहर कर दिया था, हुगली जिले के उत्तरपारा से विधायक प्रबीण घोषाल, हावड़ा शहर के पूर्व मेयर राथिन चक्रवर्ती, राणाघाट से पूर्व विधायक पार्थ सारथी चटर्जी और अभिनेता रुद्रनील घोष शामिल हैं। घोष ने हाल ही में टीएमएसी के खिलाफ बोलना शुरू किया था।बता दें कि ममता बनर्जी के सत्ता में आने से पहले रुद्रनील सीपीआई (एम) समर्थक थे लेकिन जैसे ही राज्य में टीएमसी आई वो ममता के साथ हो गए।


गृह मंत्री अमित शाह को कोलकाता पहुंचना था, लेकिन दिल्ली में इजरायली दूतावास के नजदीक हुए आईईडी ब्लास्ट के बाद सुरक्षा को देखते हुए उनको यह यात्रा रद्द करनी पड़ी। शनिवार रात बंगाल पहुंचने वाले अमित शाह रविवार दोपहर हावड़ा जिले में पार्टी की एक रैली में टीएमसी के असंतुष्ट नेताओं का स्वागत करने वाले थे। वैशाली डालमिया ने बताया कि उन्हें बताया गया है कि जब हम दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय में बीजेपी में शामिल होंगे, उस दौरान वहां पर अमित शाह भी उपस्थित रहेंगे।

डालमिया ने कहा कि हमारे लिए यह सम्मान की बात है कि अमित शाह ने हम लोगों के लिए एक विशेष विमान भेजा है। हम दिल्ली से कल लौटेंगे और हावड़ा में रैली में हिस्सा लेंगे। हमारे पास टीएमसी छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। बंगाल बीजेपी नेताओं ने कहा कि हावड़ा में रविवार को एक रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संबोधित भी कर सकते हैं। राजनाथ सिंह का शनिवार रात को कोलकाता पहुंचने का कार्यक्रम है।



 


Tags:    

Similar News