होली मदर एकेडमी और लायंस क्लब शामली द्वारा संयुक्त रूप से गरीबों को कम्बल वितरण

गरीब विकलांग लोगों के लिए थानाभवन के होली मदर एकेडमी विद्यालय व लायंस क्लब शामली द्वारा संयुक्त रूप से विद्यालय में शिविर लगाया गया

Update: 2019-12-17 12:11 GMT

थानाभवन गरीब विकलांग लोगों के लिए आज नगर क्षेत्र थानाभवन के होली मदर एकेडमी विद्यालय व लायंस क्लब शामली द्वारा संयुक्त रूप से विद्यालय में शिविर लगाया गया ,जिसमें लगभग 25 गरीब व बेसहारा विकलांग लोगों को रजाइया वितरित की गई।




 


लायंस क्लब शामली की ओर से संगीत गोयल विद्यालय चेयरमैन ने कहा कि आसपास गरीब व बेसहारा लोगों की मदद ही ईश्वर वंदना हैं व इस प्रकार के कार्य से मन को एक संतुष्टि का अनुभव होता है ।




 



मैनेजिंग कमेटी द्वारा विद्यालय मे भी गरीब छात्रों को गर्म यूनिफार्म के स्वेटर आदि वितरित किए जाते हैं । लायन नवीन अग्रवाल, लॉयन मोहनलाल गुप्ता, लॉयन जगमोहन ,व लॉयन पंकज अग्रवाल ने उपस्थित रहकर योगदान दिया व कहा कि क्लब द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता रहेगा ताकि समाज में एक अच्छा संदेश पहुंचे और गरीबों की मदद हो । इस अवसर पर लायंस क्लब क्राउन के जोन चेयरमैन अनूप तायल व समाजसेवी अनमोल गर्ग का विशेष योगदान रहा।




 विद्यार्थियों ने लायंस क्लब अध्यक्ष को अपने हाथों से बना स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया



 



डायरेक्टर आकाश गोयल ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी को गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। प्रधानाचार्य उमेश शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। विद्यार्थियों ने लायंस क्लब अध्यक्ष को अपने हाथों से बना स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समस्त समस्त होली मदर परिवार उपस्थित रहा।

Tags:    

Similar News