चलती बाइक पर तोड़ी अंगड़ाई और दिखाएं करतब- अब देख रहा हवालात

पुलिस की गिरफ्त में पहुंचते ही युवक के सिर पर चढ़ा स्टंट का भूत तेजी के साथ नीचे उतर गया है।;

Update: 2024-06-11 09:38 GMT

अमरोहा। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही स्पोर्ट्स बाइक पर इत्मीनान के साथ अंगड़ाई तोड़ते हुए खतरनाक स्टंट दिखाने वाले बेखौफ युवक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पुलिस की गिरफ्त में पहुंचते ही युवक के सिर पर चढ़ा स्टंट का भूत तेजी के साथ नीचे उतर गया है।

दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे अमरोहा जनपद की हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गजरौला रोड पर बाइक सवार युवक द्वारा दिखाए गए खतरनाक करतबों का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक नीले रंग की स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर नीली जींस और नीली शर्ट पहनकर एक युवक गजरौला रोड से होते हुए गुजर रहा था। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही बाइक पर सवार युवक ने इत्मीनान के साथ हाथ छोड़कर आराम से अंगड़ाई ली और उसके बाद चलती बाइक पर खड़ा होकर वह अपने स्टंट के जलवे दिखाने लगा। रास्ते में युवक ने कई तरह के स्टंट करके लोगों को मुफ्त में दिखलाये।Full View

इस दौरान युवक को अपनी जान की तो उसे परवाह थी ही नहीं, लेकिन उसने अन्य लोगों की जान को भी संकट में डालने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी। किसी व्यक्ति ने स्टंट बाज का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जैसे ही युवक के कारनामों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही हरकत में आई पुलिस ने चंद घंटे के भीतर ही युवक को खोजकर थाने की हवालात की सैर करा दी।

Tags:    

Similar News