सरकार ने जलियांवाला बाग में किया शहीदों का अपमान : राहुल

सरकार ने जलियांवाला बाग में जो क्रूरता दिखलाई है वह शहीदों का अपमान है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।;

Update: 2021-08-31 06:05 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार ने जलियांवाला बाग में जो क्रूरता दिखलाई है वह शहीदों का अपमान है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

राहुल गांधी ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, "जलियाँवाला बाग़ के शहीदों का ऐसा अपमान वही कर सकता है जो शहादत का मतलब नहीं जानता। मैं एक शहीद का बेटा हूँ- शहीदों का अपमान किसी क़ीमत पर सहन नहीं करूँगा। हम इस अभद्र क्रूरता के ख़िलाफ़ हैं।"

इसके साथ ही उन्होंने एक खबर पोस्ट की है जिसमें कहा गया है, "जलियांवाला बाग अपमान :सोशल मीडिया पर जलियांवाला बाग नवीकरण को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा।"

कांग्रेस नेता ने एक अन्य ट्वीट में भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि जो आजादी के संघर्ष को नहीं जानते वे संघर्ष करने वालों के दर्द को नहीं समझ सकते।


वार्ता

Tags:    

Similar News